महावितरण के मनमानी कारोभार के कारण पिछले तीन दिन से बदलापुर में पानी आपूर्ति पर गहरा असर हुआ है। शहर के ऊंचाई वाले क्षेत्र में मंगलवार को पानी आपूर्ति का काफी कम दाब से आने के कारण धूलिबन्धन में नागरिकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। होली की छट्टी होने से जीवन प्राधिकरण मिलने वाला पानी का टैंकर समय पर उपलब्ध नही थाजिससे आस पड़ोस में रहने वाले दोस्त व रिश्तेदारों के यहां बाल्टी लेकर भाग रहे नागरिकों में बड़ी नाराजगी व्यक्त किया जा रहा था। कुल गांव बदलापुर नगरपालिका क्षेत्र में पानी आपर्ति करने के लिए महाराष्ट जीवन प्राधिकरण की जिम्मेदारी । उल्हासनदी के बैरेज बांध से शहर से पाटर को पानी आर्ति की जाती है। हालांकि पिछले कछ वर्षों से बदलापर शहर में पानी की बढती मांग और पुरानी प्रणाली से लिए गए पानी के कारण शहर के विभिन्न भागों में बारह महीने पानी की स्थिति काफी कम है। पिछले हफ्ते से फिर से पानी की कमी की समस्या सिर पर आ गया। शुक्रवार और शनिवार दो दिन लगातार बिजली गुल होने से शहर में कम दाब में पानी की आपूर्ति हुई। रविवार को उच्च दबाव वाले बिजली केबल में तकनीकी खराबी होने के कारण करीबन बारह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहाजिससे बदलापर के लाखों नागारका का बिजली आर पानी नागरिकों को बिजली और पानी से वंचित रहना पड़ा। हालांकि नागरिकों को उम्मीद था की होली में पानी आपूर्ति सुचारू रूप होगा। परन्तु रंगपंचमी के ऐन मौके पर शहर के पश्चिम ऊंचाई वाला हिस्सा पाटिल नगर मांजरली पाखरकरनगर आदि इलाकों इमारतों में पानी की समस्या कारण लोग बाल्टी लेकर यहां वहां भागते हुए नजर आये। और महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण पर अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे थे।
बदलापुर क ऊचाई वाल क्षेत्र में पानी की समस्या से नागरिक परेशान
• Ranjna Patil