कल्याण- कल्याणवासियों को पूर्व से पश्चिम आने जाने के लिए हर दिन ट्रैफिक की समस्या से अक्सर दो-चार होना पड़ता है, लेकिन मार्च तक जाम से कल्याणवासियों को मुक्ति मिलने वाली है. हैदराबाद में पुल के गर्डर का काम लगभग पूरा हो चुका है, जिसकी जांच पड़ताल करने के बाद 9राइट" नामक संस्था ने हरी झंडी भी दे दी है. शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे ने बताया कि कल्याणवासियों को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए हैदराबाद में पत्रीपुल के लिए गर्डर बनाने का कार्य चल रहा था, जो अब ९५ प्रतिशत बनकर तैयार हो गया है. फरवरी के पहले सप्ताह में हैदराबाद से गर्डर कल्याण आ जायेगा. उन्होंने कहा कि मार्च महिने में पत्रीपुल आम जनमानस के लिए शुरू कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि कल्याण पूर्व व पश्चिम को जोड़ने वाले १०४ साल पुराने पत्रीपुल को अक्टूबर २०१८ तोड़ दिए जाने के बाद कल्याण में ट्रैफिक की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है. पल पार करने के लिए वाहन चालकों को काफी मशक्कत करनी पडती है.
खुल जायेगा नया पत्रीपुल- श्रीकांत शिंदे
• Ranjna Patil