उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर में बीती मंगलवार की देर रात २.३० बजे उल्हासनगर के विवादित धरु डांसबार में आपस मे झगड़ा होने की वजह से शराबियों ने अमन टॉकीज़ के पास पटेल लो प्राइज दुकान के रास्ते ] पर माणेरे गांव उल्हासनगर कैम्प [४ निवासी दिपक भोर्डर पर शारदार हथियार से हमला कर दिया. घायल भोईर का अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई |है ट्रय घटना की सही कारणों की जानकारी पलिस जांच में सामने आएगी की सही वजह क्या है ? वही इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में गुस्सा देखने को मिल रहा है, गौरतलब हो कि अभी पिछले एक |महीने के भीतर ही शराबी.गरदुल्लों ने उल्हासनगर २ गोल मैदान परिसर, कला निवास बिल्डिंग के यहाँ कछ अज्ञात लोगों ने सनील शर्मा नामक व्यक्ति के उपर मिर्ची का पाउडर डालकर हथौड़े से बुरी तरह से मारने का मामला सामने आया था, गुंडों और असामाजिक तत्वों के हौसले बलंद हैंपवई चौक पर महिला के ऊपर तलवार से हमला हुआ वही एक पवन ज्यस सेंटर के के मालिक पर पर चाक से हमला उल्हासनगर शहर कि स्थिति इतनी भयानक हो गयी हैं कि लोगों का पुलिस प्रशासन पर से भी भरोसा उठता जा रहा क्योंकि पुलिस प्रशासन कि गैरजिम्मेदारी जायेगा नया पत्रीपुलके कारण ही आज उल्हासनगर शहर में ऐसी घटनाऐ दिन प्रतिदिन बढती जा रही है, और शहर में पुलिस प्रशासन कि लापरवाही के कारण ही ऑर्केस्ट्रा कि आड़ में खुलेआम डांस बार देर रात तक चल रहे हैं, विडियो गेम की आड़ में अवैध ऑनलाइन जुए के धंधे चल रहे हैं, लॉजिंग बोर्डिग कि आड में देह व्यापार जैसा गोरख धंधा खुलेआम चल रहा है, हुक्का पार्लर और मटका जुआ खुलेआम बेखौफ़ चल रहे हैं आम शहरवाशियो में दहशत का माहौल ब्याप्त है,पुलिस प्रशासन को इन सारे अवैध धंधों पर नकल कसन का जरूरत तब इस तरह के कारनामो पर अंकुश ल लग पायेगा. वह स हत्या करने वाले लोगो की तलाश में जुटी है जल्द हत्यारे सलाखों के पीछे होगी ऐसा पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है,हत्या की सही वजह भी तभी सामने आ पाएगी?
विवादित धुरु डांसबार में युवक की निर्मम हत्या!
• Ranjna Patil