२.७५ करोड़ का गुटखा जब्त

भिवंडी-भिवंडी-वसई मार्ग स्थित गोदाम क्षेत्र खारबांव में एक गोदाम ये अन्न व औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) ठाणे की टीम ने छापेमारी कर अवैध रूप से रखा गया २ करोड ७५ लाख रुपए का प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया है. भिवंडी में यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. एफडीए की शिकायत पर पुलिस ने गोदाम व्यवस्थापक को हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार अन्न व औषधि प्रशासन विभाग को भिवंडी-वसई मार्ग स्थित खारबांव स्थित एक गोदाम में प्रतिबंधित गुटखा अवैध रूप से जमा किए जाने की सूचना मिलीथी. मुखबिर से मिली सूचना के बाद अन्न व औषधि प्रशासन आयुक्त पल्लवी दराडे के मार्गदर्शन में सह आयुक्त एस. एस. देसाई, सहायक आयुक्त भूषण मोरे, वाघमारे पीएम, डीबी भोगावड़े के नेतृत्व में अन्न निरीक्षक मानिक जाधव, की टीम ने खारबांव स्थित श्री गणेश मंगल कार्यालय के बगल स्थित गोदाम पर छापेमारी कर प्रतिबंधित गुटखा से भरी हुई ४३२ बोरियां बरामद कीं,